ट्रेलर रिलीज के एक हफ्ते बाद लॉन्‍च हुआ ‘हिचकी’ का ऑफिशियल पोस्‍टर‍

हिचकी का ऑफिशियल पोस्‍टरमुंबई। रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्‍म ‘हिचकी’ का ट्रेलर पिछले हफ्ते ही रिलीज हुआ है। ट्रेलर से पहले केवल उनकी अपकमिंग फिल्म हिचकी की खबरें ही आई थीं। फिल्‍म का एक भी पोस्‍टर लॉन्‍च नहीं हुआ था। ट्रेलर लॉन्च के एक हफ्ते बाद जाकर अब फिल्म हिचकी का ऑफिशियल पोस्‍टर सामने आया है।

हिचकी के पहले ऑफिशियल पोस्‍टर को मूवी क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। पोस्‍टर में रानी मुखर्जी मेन स्‍अ्रीम में नजर आई हैं। रानी की तस्‍वीर के नीचे स्‍कूल के बच्‍चो की ग्रुप पिक्‍चर भी दिखी है।

हिचकी के पोस्‍टर पर रानी और उनकी फिल्म का नाम लिखा हुआ है। इसके अलावा इसपर फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी हुई है।

फिल्म का ट्रेलर 19 दिसंबर को रिलीज हुआ है। उससे कुछ दिन पहले यश राज फिल्‍म्‍स ने घोषणा की थी कि फिल्म का ट्रेलर टाइगर जिंदा है के साथ रिलीज होगा। लेकिन कुछ दिन बाद ही अचानक से फिल्म का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया था।

फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहिा है। ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर ही 6 मिलियन से ज्‍यादा व्‍यूज मिल गए थे।

यह भी पढ़ें : डायरेक्‍टर की बेटी हुई किडनैप, एक्‍स वाइफ पर लगाया आरोप

हिचकी में रानी एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जो अजीब सी बीमारी से ग्रसित है। उन्‍हें थोड़ी थोड़ी देर में हिचकी आती है जिस वजह से वह अच्‍छे से बात नहीं कर पाती हैं। अपनी इस कमी को वह चैलेंज की तरह अपनाती हैं।

यह भी पढ़ें : दीपिका से तुलना पर जैकलिन ने दिया रिएक्शन, कहा- काम पर ध्यान देने की जरूरत

रानी को टीचिंग करना पसंद होता है। कई जगह इंटरव्‍यू में वो रिजेक्‍ट हो जाती हैं। जब उन्‍हें नौकरी मिलती है तो बच्‍चे उनका काफी मजाक बनाते हैं लेकिन अपनी सूझ बूझ से वो सबका दिल जीत लेती हैं।

सिद्धार्थ पी मल्‍होत्रा द्वारा डायरेक्‍ट यह फिल्‍म 23 फरवरी को रिलीज हो रही है।

LIVE TV