प्रदेश के हर मंडल में तैयार की जाएंगी हर्बल सड़कें, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया शुभारंभ

रिपोर्टर- अश्वनी सिंह

लखनऊ। पर्यावरण संरक्षण और आयुर्वेदिक औषधियों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अभी तक हर्बल गार्डन के बारे में आप सभी ने सुना होगा लेकिन अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है वो है, हर्बल रोड।

सीएम केशव मौर्य

जी हां… यूपी में हर्बल रोड के निर्माण की शुरुआत आज की गयी और प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने ये पहल की है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने लखनऊ के बीकेटी से चन्द्रिका देवी रोड पर हर्बल पौधे लगाकर इसकी शुरुआत की।

हर्बल रोड तैयार करने के लिए PWD ने तय किया है कि सड़क के दोनों ओर एक निश्चित दूरी पर तार फेंसिंग कर हर्बल पौधें लगाए जाएंगे जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आयुर्वेदिक औषधियों के उपयोग को बढ़ावा देने में सहायक साबित होंगे।

अपनी इस सोच को मूर्तरूप देने के लिए अब PWD की ओर से विभागीय आदेश जारी कर दिया गया है और प्रदेश के सभी 18 मंडलों में एक-एक सड़क का चयन कर उसे हर्बल रोड के तौर पर विकसित करने की शुरुआत 15 अगस्त को होने जा रही है।

इसी कड़ी में जब PWD की ओर से सड़क के दोनों ओर हर्बल गार्डन विकसित करने का प्रस्ताव सीएम योगी को भेजा गया, तो सीएम ने औषधीय पौधों के साथ रुद्राक्ष और नवग्रहों से जुड़े पौधें भी लगाने के निर्देश दिए हैं और अब PWD हर्बल रोड की इस नई कार्ययोजना की शुरूआत हुई है

यह भी पढ़ें:- 105 फिट का राष्ट्रीय ध्वज बना झांसी की शान, कई किलोमीटर दूर से दिखता है रोमांचित नजारा

15 अगस्त को 9 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और सभी विभागों को सघन वृक्षारोपण की हिदायत देते हुए तय लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश दिए हैं। सड़क के दोनों ओर विकसित होने वाले हर्बल गार्डन में रुद्राक्ष, कल्पबृक्ष, मासपर्णी, सप्तपर्णी, रतनजोत, जल नीम, छोटा नीम, सहजन, मेंथा, लेमन ग्रास, भृंगराज, आंवला, ब्राह्मी, तुलसी जैसे औषधीय पौधों समेत पीपल, गुलर, पलाश, आक, दुर्वाघास जैसे नवग्रह पौंधों समेत 250 से ज्यादा किस्म के हर्बल पौधें लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है नाग पंचमी का त्यौहार, शिव की पूजा का है विशेष महत्व

PWD पहले चरण में 8 से 10 किमी लंबाई के हर्बल रोड शहरों के रिहायशी इलाकों के नजदीक विकसित करेगा और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने पर दूसरे चरण में हर जिले में हर्बल रोड को विकसित किया जाएगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV