
मुंबई। फिल्म कोई भी हो उनके सीक्वल की खबर हमेशा ही फैंस को एक्साइटमेंट से भर देती है। गोलमाल, धूम और डॉन जैसी कई फिल्में रही हैं जिनके सीक्वल बन चुके हैं। इनके अलावा और भी फिल्में हैं जिनके सीक्वल बन रहे हैं और आगे बनने वाले हैं। उसी लिस्ट सबसे कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ का नाम जुड़ गया है। हेरा फेरी 3 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है।
लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि हेरा फेरी के तीसरे पार्ट पर काम शुरू हो सकता है। लेकिन कहीं से भी कोई पुष्टि नहीं हो पा रही थी। अचानक किए गए डायरेक्टर इंद्र कुमार के ट्वीट ने हर किसी को सरप्राइज कर दिया। उन्होंने हेरा फेरी 3 के आने की खबर पर मुहर लगाते हुए इसकी पुष्टि कर दी।
इंद्र कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये बहुत ही मजेदार प्रोजेक्ट होने वाला है। लुकिंग फॉरवर्ड टू हेरा फेरी 3.’
इंद्र के इस ट्वीट में सबसे दिलचस्प और खुशी की बात यह है कि फिल्म के तीसरे पार्ट में भी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी एंटरटेन करेगी। कियी फिल्म के सीक्वल में असली मजा तभी आता है जब उसमें पिछली स्टारकास्ट नजर आए।
खबरों के मुताबिक यह फिल्म अगले साल 3 फरवरी तक रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़ें: रणवीर ने मुस्कुरा कर जाहिर किए जज्बात, कोई भी दूर नहीं कर सकता पहले प्यार से
इसके पिछले दोनों ही पार्ट को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ‘हेरा फेरी’ साल 2000 और ‘फिर हेरा फेरी’ साल 2006 में रिलीज हुई थी। अब 13 साल बाद इसका तीसरा पार्ट दर्शकों को हंसाएगा।
बता दें, आने वाले समय में ‘हाउसफुल’, ‘दबंग’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘धमाल’ के सीक्वल रिलीज होने वाले हैं। इन सभी फिल्मों के सीक्वल पर काम शुरू हो चुका है।
This is going to be a fun project with a stellar star cast @akshaykumar @SunielVShetty @SirPareshRawal
Looking forward to #HeraPheri3 😀https://t.co/A1Fp3WZAUO— Indra Kumar (@Indra_kumar_9) May 23, 2018
Mubarakan mere dost @Indra_kumar_9 👍 https://t.co/AtpDqFEc4Z
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 23, 2018