सांसद हेमा मालिनी पर आवारा सांड का हमला, स्टेशन मास्टर निलंबित

हेमा मालिनीमथुरा। जानी मानी अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी बीते दिनों मथुरा जंक्शन पर एक आवारा सांड के हमले में बाल-बाल बच गईं। इस घटना में कारवाई करते हुए स्टेशन पर आवारा जानवरों के घुसने की समस्या का समाधान नहीं निकालने के आरोप में स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया है। रेलवे ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। ये जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के मंडलीय व्यवसायिक प्रबंधक संचित त्यागी ने दी।

ISIS में भर्ती कराने वाली आयशा हामिदन से पूछताछ करने फिलीपींस जाएगी NIA

आपको बता दें कि सौन्दर्यीकरण की संभावना का जायज़ा लेने हेमा मालिनी मथुरा पहुंचीं थीं। जहां रेलवे स्टेशन पर स्थानीय सांसद हेमामालिनी एक आवारा सांड की चपेट में आने से बाल-बाल बच गयीं। एक युवक ने समय रहते सांड को सीधे उनकी तरफ पहुंचने से रोक दिया था।

हिमाचल चुनाव: बिलासपुर को बचाने में कामयाब होगी कांग्रेस?

घटना की जानकारी मिलने पर उत्तर रेलवे जोनल कार्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्लेटफार्म पर सांड की इस तरह खुलेआम मौजूदगी को प्रथम दृष्टया स्टेशन मास्टर के एल मीणा की घोर लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। साथ ही घटना की जांच का आदेश दिया गया। त्यागी ने साथ ही कहा कि अब के एल मीणा के स्थान पर पी एल मीणा मथुरा के नए स्टेशन मास्टर होंगे।

LIVE TV