भारी बारिश से लोग परेशान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रिपोर्ट- सुनील सोनकर
मसूरी। मसूरी में देर रात से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 23 से 25 अगस्त के बीच देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिलों में हुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इसे लेकर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने संबंधित जिला प्रशासन को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। बारिश की चेतावनी के बाद एक बार फिर लोगो में दहशत का महौल व्याप्त है वही बारिश के चलते मसूरी और आसपास के पर्यटन क्षेत्रों में भी बुरा असर पड़ रहा है।
यह भी पढ़े: अस्पताल के कर्मचारियों और छात्रों के बीच हुआ बवाल, धरने पर बैठे छात्र
वहीं मसूरी देहरादून मार्ग पर भूस्खलन होने के बाद कुछ जगहों पर लगातार मलवा आने से वाहनों की आवाजाही में खासी परेशानी हो रही है व मसूरी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कांडीखाल के पास भूस्खलन के बाद मलवा आने से मार्ग बाधित हो रखा है। जिससे लोगो को खासी दिक्कतें हो रही है। भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन द्वारा सभी संबधित विभागों के अधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है वह सतर्क रहने के निर्देश दिये गए है।