स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला ?

आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को धनशोधन के एक मामले में अनियमितता को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को इस कार्रवाई को ईडी ने किया है।

बता दें कि एजेंसी ने पिछले महीने जानकारी देते हुए कहा था कि जैन के परिवार और जैन से संबंधित कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को उनके खिलाफ एक धनशोधन मामले की जांच के तहत अस्थायी रुप से कुर्क कर लिया गया है। वर्ष 2018 में ईडी ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता जैन से पूछताछ की थी।

गौरतलब है कि मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आप का आरोप है कि बीजेपी आप के द्वारा पंजाब जितने के बाद घबड़ाई है कि कहीं आगामी चनाव में गुजरात और हिमांचल का भी किला कहीं ढह न जाए। इस लिए बीजेपी आप के बढ़ते राजनीतिक स्वरूप को कुचलने के लिए सभी दांव पेंच लगा रही है।

LIVE TV