स्वास्थ्य विभाग ने जनता से की अपील, 10 फरवरी को जरूर भेजें बच्चों को स्कूल

देहरादून- उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से आगामी 10 फरवरी 2018 को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस का आयोजन करेगा। जिसके तहत सूबे के एक साल के शिशु से लेकर 19 साल के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल-विकास एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये हैं।

स्वास्थ्य विभाग

इस अभियान को राज्य के सभी सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाया जाएगा। इसकी जानकारी स्वास्थ्य महकमे से जुड़े अधिकारियों ने दी। उन्होने बताया कि एक से 2 साल के बच्चों को आधा गोली और 2 से 19 साल के बच्चों को पूरी गोली खिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:- बर्थडे पार्टी में केक काट रहा था ‘डॉन’, सिंघम स्टाइल में आ धमकी पुलिस, और…

जिलाधिकारी का कहना है कि जनपद के सभी सरकारी/गैर सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालय, अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान, बालिका निकेतन एवं समाज कल्याण विद्यालय के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत बच्चों को भी दवा दी जानी है।

यह भी पढ़ें:-कैदियों के लिए जन्नत है ये भारतीय जेल, सरकारी नियम तोड़ कर होते हैं सारे काम!

कृमि मुक्त अभियान से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि कई बार कुछ बच्चों में गोली खाने के बाद जी मचलाने जैसी दिक्कत हो जाती है तो उसके लिए पूरे प्रदेश के अस्पतालों में इंतजामात किए गए हैं। 108 सेवाओं को हाईअलर्ट पर रखा गया है। अधिकारियों ने सभी अभिभावकों से निवेदन किया है कि वे 10 फरवरी को बेफिक्र अपने बच्चों को स्कूल भेंजे और एल्बेंडाजोल की गोली खिलाएं।

LIVE TV