हौसले की मिसाल बाप-बेटे की वो तस्वीर, जिसे देखकर भूल जाएंगे अपना दर्द

तुर्की फोटोग्राफर ने सांझा की एक ऐसी तस्वीर जिसे देखकर किसी का भी दिल पसीज उठेगा। यह फोटो सीरिया के हालात को दर्शाती हैं। बम ब्लास्ट में एक पिता ने अपने पैर गंवा दिए थे तो पैदा होने से पहले के युद्ध का दुष्परिणाम यह मासूम अब पूरे जीवनभर भुगतने को मजबूर है।

आपको बता दें कि यह फोटो सीरिया-तुर्की बॉर्डर पर हैटे प्रांत के रेहानली में रहने वाले बाप-बेटे की है। बम ब्लास्ट में पिता ने अपने पैर गंवा दिए थे इसलिए उनका बेटा बिना हाथ-पैर का पैदा हुआ।

मिला चुका है Photo Of The Year Award 2021-

यह तस्वीर तुर्की के फोटोग्राफर मेहमत असलन के द्वारा खींची गई है। इस तस्वीर को सिएना इंटरनेशनल फोटो अवार्ड्स(Siena International Photo Awards) 2021 में ‘फोटो ऑफ द ईयर'(Photo Of The Year) का अवॉर्ड मिला चुका है। तस्वीर में साफ-साफ दिखाई पड़ता है कि बच्चा और उसके पिता, दोनों के ही पैर नहीं हैं लेकिन फिर भी वे मुस्कुरा रहे हैं। यह तस्वीर अपनी परेशानियों से हार मान चुके लोगों का हौंसला बढ़ाने का दम रखती है।

यह भी पढ़े-गजब की किस्मत! खाली समय का इस्तेमाल कर, कैब ड्राइवर ने कमाए 74 लाख

LIVE TV