राहुल से मुलाकात पर हार्दिक ने दी सफाई, कहा- जब मिलूंगा तो बता के जाऊँगा

हार्दिकनई दिल्ली। आने वाले चुनाव को लेकर इन दिनों गुजरात का माहौल गरमाया हुआ है। चुनाव जीतने के लिए हर पार्टी दूसरी पार्टी पर निशाना साधते हुए नजर आती है। वहीं ऐसे में युवा पाटीदार नेताओं के सहारे कांग्रेस भाजपा को हराने में जुटी हुई है। लेकिन सोमवार को खबरे आई थी कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की मुलाकात हुई है।

इस मुलाकात वाली बात को लेकर हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा है कि जो लोग मुझे कांग्रेस का एजेंट कहते हैं वो खुद बीजेपी के एजेंट हैं।

अपनी काली करतूत छुपाने के लिए महिला ने बेटी को उतारा मौत के घाट

मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भाजपा के लोग क्या बोलते हैं। हार्दिक ने आगे लिखा कि मैं राहुल गांधी से नहीं मिला हूं, लेकिन जब मिलूंगा पूरे हिंदूस्तान को बता के जाऊँगा। उनके अगले गुजरात दौरे पर हम मिलेंगे। भारत माता की जय।

भारत दौरे पर आए अफगान राष्ट्रपति ने की कोविंद और मोदी से मुलाकात

हार्दिक ने लिखा कि अपने ह्रदय पर हाथ रखें और बोले कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया तो फिर पाँच सितारा होटल के CCTV फ़ुटेज लीक कैसे? हार्दिक ने कैशबम वाले मुद्दे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी मिसकॉल पार्टी को अपना सदस्य बनाने के लिए अब 1करोड़ देना पड़ रहा हैं।

बता दें कि राहुल और हार्दिक के मिलने की अफवाह तब फैली जब सोमवार को राहुल अल्पेश ठाकुर की रैली में शामिल होने के लिए गुजरात पहुंचे थे।

LIVE TV