भारत दौरे पर आए अफगान राष्ट्रपति ने की कोविंद और मोदी से मुलाकात

कोविंदनई दिल्ली। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी एक दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे। गनी ने यहां अपने भारतीय समकक्ष रामनाथ कोविंद और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।

अशरफ गनी मंगलवार को सुबह आठ बजे पालम हवाईअड्डे पहुंचे और राष्ट्रपति भवन में कोविंद से मुलाकात की। मोदी के साथ अशरफ गनी अफगानिस्तान में सुरक्षा एवं स्थायित्व को बढ़ावा देने और आतंकवाद की समस्या के खात्मे के प्रयासों को लेकर बातचीत हुई।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की मां का निधन

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने 16 अक्तूबर को अपने काबुल दौरे में गनी को मोदी की ओर से आमंत्रित किया था। यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने भारतीय समकक्ष से मिले और प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की।

भारत पहुंचे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

दोनों पक्षों के पास बहुआयामी द्विपक्षीय सामरिक भागीदारी के व्यापक क्षेत्र का जायजा लेने का मौका होगा जिसमें नव विकास भागीदारी शामिल है। इससे पहले एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि दोनों पक्ष अफगानिस्तान में शांति, सुरक्षा, स्थायित्व एवं समृद्धि के साझा उद्देश्य को बढ़ावा देने और आतंकवाद की समस्या से लड़ने के प्रयासों को लेकर विचार विमर्श करेंगे तथा समन्वय स्थापित करेंगे।

LIVE TV