हार्दिक ने धोनी को बताया ‘लाइफ कोच’, बोले- ‘मुझे अपना बिस्तर देकर खुद ज़मीन पर सोए’

एमएस धोनी (MS Dhoni) की गैर मौजूदगी में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के कंधो पर बड़ी ज़िम्मेदारी आ गई है। इस बात कबूलते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा है कि ये प्रतियोगिता उनके जीवन की सबसे अहम प्रतियोगिता है। इस मुक़ाबले में हार्दिक फिनिशर की भूमिका निभाएंगे जो कई सालों तक धोनी करते आएं हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब टी20 विश्व कप प्रतियोगिता (ICC T20 World Cup 2021) में पिछले साल क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धोनी नहीं खेल रहे हैं। एक निजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में हार्दिक ने अपने जीवन की कई चुनौतियों और धोनी के साथ असाधारण तालमेल पर कई खुलासे किए हैं।

इंटरव्यू के दौरान हार्दिक ने कहा कि, “यह करियर की सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि इस बार महेंद्र सिंह धोनी नहीं है। सब कुछ मेरे कंधों पर है। मैं इसी तरह से सोचता हूं, क्योंकि इससे मेरे लिए चुनौती बढ़ जाती है। यह रोमांचक टूर्नामेंट होगा।” वहीं धोनी के साथ अपने तालमेल के बार में बात करते हुए पांड्या ने कहा, “एमएस मुझे शुरू ही से समझते आए हैं। मैं कैसे काम करता हूं या मैं कैसा इंसान हूं। मुझे क्या पसंद नहीं है, सब कुछ।” हार्दिक ने खुलासा करते हुए बताया कि करण जौहर के शो पर हुए विवाद के बाद जब वे वापसी कर रहे थे तो धोनी ने उनसे कुछ ख़ास बातें की थी।

धोनी की सादगी के बारे में खुलासा करते हुए हार्दिक ने बताया कि, “शुरू में मेरे लिए कोई होटल रूम नहीं था। फिर मुझे फोन आया कि यहां आ जाओ। एमएस ने कहा कि वह बिस्तर पर नहीं सोते हैं। वह नीचे सोएंगे और मैं उनके बिस्तर पर सो जाऊं। वह पहले व्यक्ति हैं जो हमेशा साथ थे। वह मुझे गहराई से जानते हैं। मैं उनके काफी करीब हूं। वही मुझे शांत रख सकते हैं।” हार्दिक ने कहा कि दुनिया धोनी महान क्रिकेटर के रूप में जानती होगी, लेकिन हार्दिक के लिए धोनी बड़े भाई हैं।

LIVE TV