Happy New Year 2022: नए साल में अपनों को दे ये बधाईयां
साल 2021 का आखिरी दिन 31 दिसंबर आ गया। लोगों की जिदंगी में खुशी-गम आते रहते है और ये साल भी लोगों के लिए मिला-जुला साबित हुआ। कभी ढेर सारी खुशियों ने दस्तक दी, तो कहीं लोगों को काफी मुश्किल वक्त का भी सामना करना पड़ा। लेकिन नए साल को लेकर हर किसी के मन में ये आशा रहती है कि आने वाला साल उनके जीवन में खुशियां लेकर आएगा। और ये लोग उम्मीद करते हैं कि 2022 सभी के लिए शानदार साबित होगा।
साल के आखिरी दिन बेशक लोग अपनी भूली-बिसरी सालभर की बातों को याद करते हैं, लेकिन इसी के लिए नए साल की एक दूसरे को बधाई भी देते हैं। अगर आप भी अपने परिवार और दोस्तों के लिए 2022 को खूबसूरत बनाए रखने की कामना करते हैं तो देरी किस बात की उन्हें भी लिख भेजिए ये प्यारे क्वांट्स और मैसेजेस।
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है!
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा देने तुम्हारे लिए ये साल नया आया है!
बीते साल को भूल जाएं
आने वाले साल को गले लगाएं
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हो जाएं
आपको साल 2022 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नए साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।
आए नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दू,
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं!..!!!!
यह भी पढ़े: Happy New Year 2022: नए साल में आप भी अपना सकते हैं ये आदतें