योगी सरकार से खुश आखाड़ा परिषद, अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा धन्यवाद

रिपोर्ट- सईद राजा

इलाहाबाद। सूबे की योगी सरकार आगामी कुम्भ की तैयारियों के साथ साधु संतो की समस्याओं का भी खास ख्याल रख रही है। जिसमें योगी सरकार ने इलाहाबाद में लगने वाले कुम्भ में विभिन्न अखाड़ो में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए घाटों का रख रखाव और सौंदर्यकरण के लिए सरकारी बज़ट भी ज़ारी किया हैं।

आखाड़ा अध्यक्ष

जिसमें चार मठों को शामिल करते हुए सरकार ने लगभग 5 करोड़ बीस लाख रुपए के बज़ट का एलाटमेंट किया है। जिससे घाटों की साफ सफाई, रंगरोगन, समेत कई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

वहीं अखाड़ा परिषद ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया है। अखाड़ो के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है की सरकार से ही हम सब को उम्मीदें हैं आगामी कुम्भ पर पूरी दुनिया की नज़र है इस लिए सरकार ने मठों की दिक्कतों और उनके यहां की परेशानियों को संज्ञान में लेते हुए उसका योजनाबद्ध तरीके से निस्तारण करने का फैसला किया जो निश्चिततौर पर स्वागत योग्य है। क्योंकि मठों में आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं को पहले तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिसकी वज़ह से अव्यवस्था भी हुआ करती थी।

यह भी पढ़े: शिक्षामित्रों के फेवर में आए योगी, सरकार के ‘खास आदमी’ को दी समस्या खत्म करने की जिम्मेदारी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 27 जुलाई को इलाहाबाद आ रहे हैं ऐसे में विभिन्न कार्यक्रम है अमित शाह के सबसे पहले मौज गिरी आश्रम जाएंगे, बाघंबरी मठ भी जाएंगे।

LIVE TV