लव जिहाद केस: NIA ने किया चौंकाने वाला खुलासा, ISIS के संपर्क में था हादिया का पति

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसीनई दिल्ली: केरल के कथित लव जिहाद मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दावा किया है कि शादी से पहले हादिया का पति शफीन आतंकी संगठन आईएसआईएस के संपर्क में था. शादी से एक महीने पहले शफीन ने एक फेसबुक ग्रुप और मेसेजिंग ऐप की सहायता से आईएसआईएस से संपर्क साधा था.

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी का खुलासा

टाइम्स नाऊ के अनुसार, एनआईए की जांच में यह भी पता चला है कि आईएस से प्रभावित यह फेसबुक ग्रुप दक्षिण भारत में हाईकोर्ट के जज, पुलिस अधिकारियों और नेताओं पर हमले की योजना बना रहा था.

देश से बाहर दुर्घटना होने पर भी मुआवजा देंगी बीमा कंपनियां : HC

इस ग्रुप में पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की पॉलिटिकल विंग एसडीपीआई के कुछ सदस्य भी थे. इसमें  उमर अल-हिंदी मामले में गिरफ्तार हुए मनसीद और पी साफवान भी थे.

कुमार विश्वास ने किया आप पार्ट-2 का एलान, कहा- पार्टी में घुसा वायरस

जांच में पता चला है कि मनसीद और साफवान, शफीन के संपर्क में थे। शफीन कॉलेज के दिनों से ही एसडीपीआई की स्टूडेंट विंग के डिस्ट्रिक्ट कमिटी के मेंबर और ऐक्टिव वर्कर था.

यह भी पता चला है कि हादिया और शफीन एक मैट्रिमोनियल बेवसाइट waytonikah.com के जरिए मिले थे. मनसीद और एसडीपीआई में उसके साथियों ने हादिया का संपर्क शफीन से कराया था.

LIVE TV