गुरुग्राम छात्र हत्याकांड : प्रदर्शनकारियों ने शराब की दुकान में लगाई आग, पुलिस का लाठीचार्ज
गुरुग्राम| रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय छात्र की हत्या के बाद रविवार को स्कूल के बाहर एक बार फिर हिंसक प्रदर्शन हुए। स्कूल के पास शराब की एक दुकान में आग लगा दी गई। प्रदर्शनकारी बच्चे के हत्यारों की गिरफ्तारी और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाईं।
रेयान इंटरनेशनल स्कूल हत्याकांड मामला
पुलिस ने बच्चे और उनके माता-पिता को इंसाफ दिलाए जाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग भी किया। रेयान इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दूसरी के छात्र प्रद्युम्न की शुक्रवार को स्कूल के शौचालय में स्टाफकर्मी ने गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। उसके शव के पास से एक चाकू बरामद किया गया।
मां के नाम सात साल के प्रद्युम्न का वो आखिरी खत, जिसे पढ़ आपका भी दिल रो पड़ेगा
छात्र शुक्रवार को स्कूल पहुंचने के लगभग एक घंटे बाद ही मृत पाया गया था। गुस्साई भीड़ ने शनिवार को स्कूल के मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया।
प्रदर्शनकारी व पीड़ित मां-बाप ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से स्वतंत्र जांच कराने की मांग कर रहे हैं। प्रद्युम्न के माता-पिता सहित प्रदर्शनकारियों ने सोहना रोड पर पुलिस आयुक्त के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और असली दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
नौकरानी के ब्राह्मण न होने पर वैज्ञानिक ने दर्ज कराया मुकदमा, बचाव में उतरे…
परिवार का आरोप है कि पुलिस स्कूल प्रबंधन का पक्ष ले रही है। पुलिस ने शुक्रवार देर रात को स्कूल बस के एक कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया। पीड़ित की मां ने प्रधानाचार्य की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
लड़के का परिवार मारुति कुंज सोसाइटी में रहता है।