विनोद खन्ना की सीट हारी BJP, कांग्रेस के हाथ लगी बड़ी जीत
नई दिल्ली। केंद्र में तीन साल पूरे कर चुकी भारतीय जनता पार्टी के लिए बुरी खबर है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बनी पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस बाजी मार ली है।
वहीं केरल की वेंगारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ एलडीएफ को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। यहां कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ उम्मीदवार केएनए खादेर ने जीत दर्ज की है।
रविवार को जारी मतगणना के 10 चरणों के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने प्रतिद्वंद्वी स्वर्ण सलारिया से 1 लाख 8 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे थे। गुरदासपुर लोकसभा सीट के लिए 11 अक्टूबर को मतदान हुआ था।
कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गुरदासपुर, चंडीगढ़ और अन्य स्थानों में पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर पहले ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : BJP के ‘वोट बैंक’ में उबाल, तानाशाह से की मोदी की तुलना, 23 पर केस
इस सीट पर 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत हुई थी। इस सीट पर चार बार सांसद रहे विनोद खन्ना के अप्रैल में निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष जाखड़ मतगणना के शुरुआती चरणों से ही बढ़त बनाए हुए हैं। वह भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी स्वर्ण सलारिया से आगे चल रहे हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार मेजर जनरल सुरेश कुमार खजुरिया (सेवानिवृत्त) तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
हालिया विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर सत्ता में आई कांग्रेस पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाते हुए खजुरिया मतगणना केंद्र छोड़कर चले गए।
यह भी पढ़ें : ‘बजरंगी’ के लिए माफियाओं से भिड़े मुसलमान
वोटों की गिनती गुरदासपुर और पठानकोट शहरों में बने केंद्रों में की जा रही है। उपचुनाव में भाग लेने वाले 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला रविवार दोपहर तक तय हो जाएगा।
लगभग 15.22 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से करीब 56 प्रतिशत ने इस चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग किया था, हालांकि 2014 के आम चुनावों में हुए 70 प्रतिशत मतदान के मुकाबले इस बार काफी कम मतदान हुआ।
भारी बढ़त से उत्साहित कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने कहा कि गुरदासपुर लोकसभा सीट के लोगों ने मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नीतियों के प्रति नाखुशी जाहिर कर एक कड़ा संदेश दिया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सुनील जाखड़ को बधाई देते हुए कहा कि यह पंजाब कांग्रेस की नीतियों और विकासवादी एजेंडे की जीत है। मैं गुरदासपुर की जनता को आश्वासन देना चाहता हूं कि उनसे किया हुआ हरेक वादा पूरा होगा। साथ ही सभी विकासकार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा।’
केरल में यूडीएफ को मिली जीत
केरल की वेंगारा विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ एलडीएफ को हार का सामना करना पड़ा है। यहां कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने जीत हासिल की है। यूडीएफ उम्मीदवार केएनए खादेर ने एलडीएफ प्रत्याशी को मात दी। बीजेपी के नेतृत्च वाले एनडीए उम्मीदवार को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा।