पप्पू तो हो गया फेल अब ‘युवराज’ के सहारे गुजरात में भाजपा पार लगाएगी अपनी नइया

चुनावी अखाड़े में तब्दीलनई दिल्ली। चुनाव आयोग ने जिस दिन से गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है उसी दिन से पूरा गुजरात एक चुनावी अखाड़े में तब्दील हो चुका है। बात चाहे भाषण, चुनावी रैली या फिर राजनीतिक विज्ञापन की हो। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को अपने से कमतर दिखाने में लगी हुई हैं लेकिन इन सबके बीच चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी को एक और तगड़ी झटका दिया है। दरअसल भाजपा जिसके सहारे गुजरात चुनाव में अपनी नइया पार लगाने की कोशिश कर रही थी। चुनाव आयोग ने उसी पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।

अब 30 लाख से ज्यादा की प्रॉपर्टी खरीदने वालों की शुरू होगी जांच!

दरअसल चुनाव आयोग ने भाजपा को उसके विज्ञापनों में इस्तेमाल किए गए ‘पप्पू’ शब्द को हटाने का आदेश दिया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने भी आयोग के इस फरमान के बाद अब एक और नया पैंतरा ढूंढ निकाला है। भाजपा ने अब चुनाव प्रचार के दौरान विज्ञापनों में पप्पू की जगह ‘युवराज’ शब्द का इस्तेमाल किया है।

बता दें कि भाजपा द्वारा उसके इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापनों में ‘पप्पू’ शब्द के इस्तेमाल करने पर निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी है। आयोग के इस कदम के बाद अब पार्टी ने इस शब्द को युवराज से बदल दिया है। जिस पर चुनाव आयोग ने भी मुहर लगा दी है।

खत्म हुईं खट्टर और केजरीवाल की दूरियां, मिलकर करेंगे प्रदूषण का काम तमाम

जानें क्या है पूरा मामला

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिन विज्ञापनों का इस्तेमाल किया जा रहा है उस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अधीन मीडिया कमिटी ने विज्ञापनों की स्क्रिप्ट में इस्तेमाल कुछ शब्दों पर आपत्ति जताई थी। दरअसल भाजपा ने अपनी स्क्रिप्ट में कई जगह पप्पू शब्द का इस्तेमाल किया था जिस पर आयोग ने ऐतराज जताया था। जिसके बाद आयोग ने इसे हटाने का आदेश दिया था।

LIVE TV