खत्म हुईं खट्टर और केजरीवाल की दूरियां, मिलकर करेंगे प्रदूषण का काम तमाम

लगातार बढ़ता वायु प्रदूषणचंडीगढ़। दिल्ली में लगातार बढ़ता वायु प्रदूषण दिल्लीवासियों के साथ-साथ उसके आस पास के राज्यों के लिए एक गंभीर समस्या बना हुआ है और इस समस्या को हल करने के लिए बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुलाकात की। इस बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया।

IT ने किया खुलासा, कैसे किया गया कालेधन को सफेद

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सीएम केजरीवाल ने बताया कि राजधानी और उसके आस पास के क्षेत्र में लगातार बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने हमारा साथ देने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बातचीत के दौरान सीएम खट्टर ने उनके राज्य मे पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगाने का भी आश्वासन दिया है। गौरतलब हो कि खेतों में पराली जलाने से भी प्रदूषण का बढ़ना एक गंभीर समस्या बना हुआ है।

जिसके बाद सीएम खट्टर ने बताया कि हाल ही में बढ़े वायु प्रदूषण से केवल राजधानी के लोग ही नहीं बल्कि उसके आस पास के क्षेत्रों के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में इस चुनौती से निपटने के लिए सभी राज्यों को मिलकर काम करने की जरूरत है।

कभी की थी खराब खाने की शिकायत, अब हर एक जवान के लिए लड़ रहे लड़ाई

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि पराली जलाने पर रोक लगाने के साथ-साथ राज्य में पुरानी गाड़ियों के पंजीकरण की जांच करने और गाड़ियों में सीएनजी लगाने की दिशा में काम करेंगें। जिससे बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाई जा सके। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए दिल्ली में रात में प्रवेश करने वाले ट्रकों पर भी पाबंदी लगाने की जरूरत है।

LIVE TV