राहुल का PM मोदी से 12वां सवाल, कहा- “छोटे-मंझले कारोबारी त्रस्त बड़े उद्योगपति हैं मस्त”

गुजरात विधानसभा चुनावनई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्दे नज़र कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो चुकी है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर धड़ल्ले से प्रहार कर रही हैं। इसी बीच राहुल गांधी ने ट्विटर पर पीएम मोदी के सामने अपना अगला सवाल दागा है। राहुल गांधी, इससे पहले पीएम मोदी से 11 सवाल पूछ चुके हैं। राहुल ने ट्वीट कर पीएम मोदी से 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब के तहत अपना 12वां सवाल पूछते हुए लिखा है कि…

कभी तड़पे थे किलकारी सुनने को, अब 19 लड़कियां और 27 लड़के

छोटे-मँझले कारोबारी त्रस्त

बड़े उद्योगपति हैं मस्त

GST और नोटबंदी की दोहरी मार

सूरत-राजकोट-अलंग-अंजार

नष्ट किए गुजरात के व्यापार

क्या जवाबदारी लेगी आपकी सरकार?

बदबू और गंदगी से निपटेगा रेलवे, ट्रेनों में लगेंगे ‘जहाजी’ शौचालय

आपको बता दें कि, पीएम मोदी द्वारा राहुल के सवालों का जवाब न मिलने पर राहुल गांधी ने शनिवार को एक और ट्वीट कर कहा कि, “मोदी सवालों से भाग रहे हैं। वो सवालों का जवाब नहीं देना चाहते। वो सिर्फ भाषण देते हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गुजरात में 22 सालों से भाजपा की सरकार है। मैं केवल इतना पूछूंगा- क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है?”

गौरतलब है कि, गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हुआ है। प्रथम चरण में प्रदेश के कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इस चरण में लगभग 68 फीसदी मतदान हुआ है। दुसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है। जिसके लिए चुनाव प्रचार जारी है। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

LIVE TV