शादी में गाड़ी ना मिलने पर दुल्हे के घर वालों ने की शर्मनाक हरकत, पुलिस ने भी खड़े किए हाथ
रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव-
शादी में गाड़ी ना मिलने पर दुल्हे के घर वालों ने की शर्मनाक हरकत
रायबरेली। शादी में गाड़ी ना मिलने पर दुल्हें के घर वालों ने की ये शर्मनाक हरकत- केंद्र सरकार महिलाओ के लिए अनेक योजनाए जरूर बनाया है ताकि देश मे महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जा सके और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोका जा सके परंतु कुछ दहेज़ लोभियों ने सरकार की सारी मंसा और योजनाओं पर पानी फेर रहे है।
सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात तो कई बार कर चुकी है लेकिन आये दिन देश में लाखों महिलाएं दहेज़ की भेंट चढ़ रही है। सभी लड़कियों के माँ-बाप अपनी लाडली के लिए एक अच्छा परिवार और एक अच्छा पति की तलाश करते हैं ताकि अपनी लाडली बिटिया को सारे सुख मिल सके पर जब परिवार दहेज़लोभी मिल जाता है तो लाडली बिटिया की जिंदगी नर्क बन जाती है।
यह भी पढ़ें:अकेले केंद्र सरकार नहीं ला सकती आमूल आर्थिक सुधार: एन.के. सिंह
सारी तैयारियों के बाद शादी में गाड़ी ना मिलने पर दुल्हे के घर वालों ने की शर्मनाक हरकत
एक ऐसा ही मामला रायबरेली से सामने आया है। जहाँ शादी की सारी तैयारी हो गयी कार्ड भी बाँट दिए गए सभी को इंताजर था तो सिर्फ उस रात का जब दरवाज़े पर बारात आनी थी पर लड़को वालो की तरफ से आई तो शादी तोड़ने की ख़बर इस खबर ने सभी को झंझोर कर रख दिया तब लड़को से शादी तोड़ने का कारण पूछा गया तो शादी में गाड़ी न मिलने पर शादी से मना करना सामने आयी।
यह भी पढ़ें: अंग्रेजों का यह सपना पूरा करेगी भाजपा, जनता का भी मिला समर्थन
दरअसल मामला रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के भोजपुर का है जहा एक दहेज लोभी परिवार ने निकाह केवल इस बात पर तोड़ दिया क्योंकि उसे दहेज में गाड़ी नही मिलनी थी। निकाह की तारीख 30 तारिख तय कर दी गयी। जब लड़की और लड़की के परिवार वाले 16 अक्टूबर को मुम्बई से रायबरेली निकाह की तैयारी के आने लगे तो लड़के वालों ने उन्हें कॉल करके यह कहा कि अगर गाड़ी भी दे सकते है।
शादी में गाड़ी ना मिलने पर दुल्हे के घर वालों ने की शर्मनाक हरकत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही
आप लोग तो आइए निकाह तब होगा नहीं तो दूसरी निकाह के लिए लड़का तयार है ओर कार्ड भी छप चुके है तो तुम लोग अब मत आना जिससे परिवार सदमे है और जब यह पीड़ित परिवार थाने पहुचा तो वहाँ भी इसके हाथ निराश ही लगी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या पुलिस अधीक्षक के पास से इसे न्याय मिल पायेगा की नही।