सभी राजनीतिक दलों की क्यों है उत्तर प्रदेश पर ही नजर, किसकी बनेगी सरकार?
गौरव मिश्रा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक दलों में विधानसभा चुनाव की जीत एक चिंता का विषय बनी हुई हैं। देश का सबसे बड़ा राज्य होने की वजह से सभी राजनीतिक दल अपनी पकड़ को मजबूत बनाने में लगे हुए हैं। यह भी कहा जाता है कि केंद्र में सरकार बनाने का रास्ता देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। अगर किसी दल को केंद्र में सरकार बनानी है तो उस दल को उत्तर प्रदेश में पकड़ मजबूत करनी होगी। यही कारण है की प्रधानमंत्री देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को कई सौगात दे रहे हैं।
पीएम मोदी की सक्रियता यूपी में लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। कुशीनगर एयरपोर्ट, सरयू नहर परियोजना, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, काशी कॉरिडोर जैसे बड़े प्रोजेक्ट उन्होंने यूपी को दिए हैं लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या ये सौगातें यूपी की योगी सरकार के लिए मददगार साबित हो सकेंगी। इन सौगातों का यूपी की जनता पर क्या असर पड़ा है, ये 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आने पर ही पता चलेगा।