बाल खींचकर लाते बरसता रहा शिक्षक, दलित छात्र मांगता रहा रहम की भीक, Viral Video

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुड्डालोर जिले एक सरकारी स्कूल से अध्यापक द्वारा दलित छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Video Viral) में देखा जा सकता है कि एक शिक्षक दलित छात्र को क्लासरूम में उसके सहपाठियों के सामने, बाल खींचकर लात-घूंसे बरसा रहा है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट (SC/ ST Act) के तहत शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

नंदनार ब्यॉज हायर सेकेंडरी स्कूल का 17 वर्षीय दलित छात्र अध्यापक द्वारा इस उत्पीड़न में बुरी तरह से घायल हो गया, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र ने शिक्षक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और साबुत के तौर पर वीडियो दिखाई है। 28 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक दलित छात्र को ज़मीन पर लिटाकर, उसके बाल खींचकर, उसपर बेरहमी से लाते मार रहा है। इस दौरान छात्र रोते हुए अपने मास्टर से रहम की भीक मांग रहा है।

इस मामले पर बात करते हुए कुड्डालोर के पुलिस अधीक्षक एस शक्ति गणेशन ने बताया कि, “हमने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत भौतिकी के शिक्षक को गिरफ्तार किया है। जांच जारी है।” शिक्षक द्वारा किए गए अत्याचार का कारण बताते पुलिस अधीक्षक ने कहा, “स्कूल में रूटीन क्लास एक्टिविटी चल रही थी लेकिन छात्र उसमें शामिल नहीं हो सका था, इस पर शिक्षक को गुस्सा आ गया।”

LIVE TV