जल्द ही LPG का वज़न घटा सकती है सरकार, जानें क्या है वजह

सूत्रों की मानें तो सरकार जल्द ही रसोई गैस सिलिंडरों का वज़न घटा सकती है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने राज्यसभा में पूरक सवालों के जवाब देते हुए बताया की, “घरेलू रसोई गैस (LPG) सिलिंडरों का वज़न 14.2 किलोग्राम होता है। जिस वजह से इसकी ढुलाई में महिलाओं को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरकार इसके वज़न में कमी लाने सहित विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है।” इससे पहले भी एक सदस्य ने इसका ज़िक्र किया था।

हरदीप पुरी (Hardeep Puri) ने जवाब में कहा की, “हम नहीं चाहते कि महिलाओं और बेटियों को ख़ुद ही सिलिंडर का भारी वज़न उठाना पड़े और इसके वज़न में कमी लाने पर विचार किया जा रहा है। हम एक रास्ता निकालेंगे, चाहे वह 14.2 किलोग्राम वज़न को कम कर 5 किलोग्राम का बनाना हो, या कोई और तरीक़ा। हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

यह भी पढ़ें – 7वीं कक्षा की टेक्स्टबुक में की गई संवेदनशील सामग्री प्रकाशित, कार्रवाई का दिया आदेश

LIVE TV