गरीबों के खून की कमाई को लूट रहे सरकारी लुटेरे, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया रजिस्ट्रार

रिपोर्ट

आर. बी. द्विवेदी

एटा| सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सरकारी बिभगों में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को लेकर चाहे कितने ही दावे क्यों ना कर लें, लेकिन वो सारे दावे खोखले और झूठे नजर आ रहे है। रिश्वतखोरी का ताजा मामला जनपद एटा की तहसील सदर में देखने को मिला है। हद तो तब हो गई कि जब सबरजिस्टार प्रदीप सक्सेना ने एक गरीब किसान से ही बंधक मुक्त यानी केवाईसी की नकल मांगने पर 200 रुपये की मांग कर डाली।

गरीबों के खून की कमाई को लूट रहे सरकारी लुटेरे, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया रजिस्ट्रार

तब गरीब किसान ने जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर महेन्द्र सिंह तँवर से सब-रजिस्टर द्वारा नकल माँगने पर 200 रुपये रिश्वत माँगने व रजिस्टार ऑफिस  के अन्दर होने वाली रिश्वतखोरी की शिकायत की। वही कुसाडी गांव के रोहन लाल ने भूमि बंधक मुक्त कराने के एवज में सब रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार सक्सेना द्वारा 200 रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत पर जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम महेन्द्र सिंह तँवर ने 100 /100 रुपये के दो नोट पर अपने हस्ताक्षर करके नम्बर नोट कर दोनोँ नोटों को फ़ोटो स्टेट भी करा लिये।

वही कुसाडी गाँव के रोहन लाल ने जब 200 रुपये सब रजिस्ट्रार को दिए तो सब रजिस्ट्रार प्रमोद सक्सेना ने 100 , 100 के दो नोट दो सौ रुपये रिश्वत देकर अपनी जेब मे रखे ही थे तब तक जॉइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तँवर ने रंगे हाथों दबोच लिया और हस्ताक्षर किए हुए 100/100 के दोनो नोट जॉइंट मजिस्ट्रेट ने बरामद कर लिए वही रजिस्टार के भरस्टाचार की सुनकर रजिस्ट्रार कार्यालय सहित पूरी तहसील में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: इलाहबाद के NCC कैंप के कैडिट हुए बीमार, बासी खाने से बिगड़ी हालत के बाद अस्पताल में भर्ती

आनन फानन में जॉइंट मजिस्ट्रेट ने पुलिस बुलाकर रिश्वतखोर रजिस्टार को गिरफ्तार कर लिया। और कार्यालय में रशीद के नाम पर बैनामा की कीमत के सरकारी रेट आधा % परसेंट के नाम पर भी जमकर लूट हो रही है, और अंदर कार्यालय में रशीद के नाम पर रिश्व्त में लिये हुए 31000 हजार रुपये भी बरामद किए है वही आज भी तहसील म रोज लाखो का बड़ा खेल चल रहा है।

वही सब रजिस्टार प्रमोद सक्सेना से 200 रुपये सहित 31 हजार रुपये बरामद किए गए है और आरोपी सब रजिस्टार प्रमोद सक्सेना को जेल भेजने की तैयारी कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

LIVE TV