इलाहबाद के NCC कैंप के कैडिट हुए बीमार, बासी खाने से बिगड़ी हालत के बाद अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट

सईद रजा

इलाहाबाद| इलाहाबाद में NCC का कैम्प कर रहे करीब 30 से ज़्यादा कैंडिडेट बासी खाना खाने से बीमार हो गए। बासी खाना खाने के कारण सभी कैंडिडेट एक एक कर बीमार होने लगे और उनको उल्टिया होने लगी। सभी बच्चो को अलग-अलग सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां सभी कैंडिडेट खतरे से बाहर बताये जा रहे है, हालाँकि NCC के कैंडिडेट कालेज प्रशासन पर ख़राब खाना खिलाने और कोई सुविधा न देने का आरोप लगा रहे है।

इलाहबाद के NCC कैंप के कैडिट हुए बीमार, बासी खाने से बिगड़ी हालत के बाद अस्पताल में भर्ती

NCC के 15वी बटालियन के करीब 400 कैंडिडेट इलाहाबाद  के के. पी. इंटर कालेज में 10 दिनों से कैम्प करके ट्रेनिंग ले रहे थे। आज रात का खाना खाने के बाद करीब 30 से ज़्यादा कैंडिडेटो की तबियत बिगड़ने लगी। किसी को उल्टिया होने लगी तो कोई बेहोश होकर गिरने लगा। कैंडिडेटों की इस हालत से कैम्प में अफरा तफरी मच गयी। सभी को शहर के दो अलग अलग सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

कुछ बच्चो को तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल, तो कुछ को स्वरुप रानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां सभी कैंडिडेटों का इलाज हो रहा है और सभी की हालत नॉर्मल बताई जा रही है। इस घटना के बाद हॉस्पिटल में जिलाधिकारी सुहास लवाई और एसएसपी नितिन शर्मा भी पहुंचे और बच्चो की हालत का ज़ायज़ा लिया, हालाँकि जो बच्चे बीमार नहीं हुए उनका भी एतियात के तौर पर चेकअप किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव के सेक्युलर मोर्चा के 14 प्रभारी घोषित, जानें उनके नाम

कैंडिडेटों का आरोप है की आज कैम्प का चौथा दिन है और उन्हें कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही और बासी खाना परोसा जा रहा जिसकी वजह से कैंडिडेटों की तबियत बिगड़ी। खाने में बासी चावल को दोबारा गर्म करके परोसने से भी कैंडिडेट बीमार पड़े। डीएम ने NCC के अफसरों को बच्चो का ध्यान रखने और उनके स्वस्थ को ध्यान में रख कर सुविधा देने का निर्देश दिया।

LIVE TV