सैफई की तर्ज पर होगा ‘गोरखपुर महोत्सव’, खर्च होंगे 33 लाख
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार ‘सैफई महोत्सव’ करती रही है, अब योगी सरकार गोरखपुर में तीन दिवसीय ‘गोरखपुर महोत्सव’ करने जा रही है, जिस पर 33 लाख रुपये खर्च होंगे। योगी सरकार ने इस आयोजन के लिए अपनी वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में संस्कृति विभाग द्वारा शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- पिछली सरकारों पर सीएम योगी का हमला, कहा- इनकी वजह से कलंकित हुआ आजमगढ़
शासन के उपसचिव लुटावन राम ने संस्कृति निदेशालय के निदेशक को इसकी जानकारी भी दे दी है। शर्तों के मुताबिक महोत्सव के मद का धन निकालने के बाद उसे बैंक या पोस्ट आफिस में नहीं जमा किया जाएगा और सभी खर्चों का बिल बाउचर्स शासन को उपलब्ध कराना होगा.
गोरखपुर महोत्सव के दौरान यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन लखनऊ के सहयोग से शूटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के ही तहत तीनों ही दिन आरपीएफ के रजही कैंप में शूटिंग प्रतियोगिता भी होगी।
यह भी पढ़ें:-शामली मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी की मौत, परिजनों को योगी सरकार देगी 50 लाख
बता दें ‘गोरखपुर महोत्सव’ 11 से 13 जनवरी तक चलेगा। गोरक्षधाम पीठ के पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री ने इस महोत्सव के लिए शासन द्वारा स्वीकृत धन का उपयोग नियमानुसार करने के निर्देश दिए हैं।