पिछली सरकारों पर सीएम योगी का हमला, कहा- इनकी वजह से कलंकित हुआ आजमगढ़
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां गुरुवार को कहा कि कुछ लोग आजमगढ़ को कलंकित कर रहे हैं। प्रदेश सरकार उन परंपरागत उद्योगों को पुनर्जीवित कर रही है, जो पिछली सरकारों में पूरी तरह से उपेक्षित थे। समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी ने सठियांव की चीनी मिल में डिस्टलरी का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदेश में काफी परंपरागत उद्योग उपेक्षित थे। हमारी सरकार इनको पुनर्जीवित कर रही है। पुनर्जीवित करने के बाद सरकार इनको फिर से पुराना स्वरूप प्रदान भी करेगी। सरकार अब इनके उठान के लिए काम कर रही है।”
यह भी पढ़ें:- शामली मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी की मौत, परिजनों को योगी सरकार देगी 50 लाख
उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थिति दयनीय है। हमने तो 56 करोड़ देकर डिस्टलरी चालू किया है। आजमगढ़ की पहचान बननी चाहिए। आजमगढ़ के नाम पर कुछ लोगों ने कलंक लगाने का काम किया।
योगी ने कहा, “गन्ना उद्योग में बड़ा अवसर मिल सकता है। इसके उत्थान के लिए हम संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि चीनी उद्योग से बेरोजगारी दूर हो सकती है। सरकार ने सालों के पुराने बकाये का भुगतान किया है। मोदी जी चाहते हैं कि भारत में गरीबी न हो, जातिवाद न हो, भ्रष्टाचार न हो, वे श्रेष्ठ भारत पर जोर देते हैं।”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास चाहती है। इसी नारे के साथ सरकार आगे बढ़ रही है। सरकार किसी प्रकार का द्वेषपूर्ण कार्य नहीं कर रही है। समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है।
योगी ने कहा, “11 लाख परिवारों को आवास उपलब्ध कराया गया है। पिछली सरकार किसानों को अपमानित करती थी। हमने 37 लाख गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया है। तीस लाख मीट्रिक टन धान क्रय किया जा चुका है। कोई गरीब भूखा न रहे, सरकार की कोशिश है।”
यह भी पढ़ें:-योगी का अधिकारियों को निर्देश, भूख या कुपोषण से हुई मौत तो सीधे जेल!
इस अवसर पर वनमंत्री दारा चौहान ने कहा, “हम लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने आए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने डिस्टलरी का लोकार्पण किया है। यह बड़ा महत्वपूर्ण कदम है।”
उन्होंने कहा कि सरकार ने सबसे पहले किसानों के 36 करोड़ का ऋण माफ किया। इतना बड़ा कर्ज माफ करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला प्रदेश बन गया है।