शामली मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी की मौत, परिजनों को योगी सरकार देगी 50 लाख

शामली मुठभेड़लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कैराना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में घायल सिपाही अंकित तोमर की बुधवार देर रात नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में मौत हो गई। प्रदेश सरकार ने शहीद अंकित के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद सिपाही अंकित तोमर की वीरता और साहस की प्रशंसा करते हुए उनके परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें:- राजनीति के इतिहास में एक ऐसा नेता, जिसनें पैंतीस रुपये के टेलीग्राम से भेजा इस्तीफा

आर्थिक सहायता के रूप में 40 लाख रुपए शहीद की पत्नी व 10 लाख रुपए उनके माता-पिता को दिए जाएंगे।

शहीद सिपाही का पार्थिव शरीर शामली पुलिस लाइन पहुंच चुका है। अधिकारियों ने अंकित को श्रद्धाांजलि दी। परिजनों ने कहा कि अंकित की शहादत पर उन्हें गर्व है।

मंगलवार को बदमाश साबिर से हुई मुठभेड़ में अंकित के सिर व छाती में गोली लग गई थी। दिमाग में गोली धंसने से वह कोमा में चले गए थे। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया।

यह भी पढ़ें:-मां के दाह संस्कार के लिए पेड़ काटने को लेकर विवाद, भाई ने की भाई की हत्या

देश के वरिष्ठ चिकित्सकों ने अंकित के ब्रेन में धंसी गोली निकालने के लिए भरसक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। मुठभेड़ में साबिर मारा गया था।

LIVE TV