Google Playstore से डिलीट हुए ये फर्जी एप्स(Fake Apps), आप भी अपने फ़ोन से कर दें अनइंस्टाल
दिनोंदिन गूगल प्ले स्टोर(Google Playstore) पर जैसे फेक एप्स पर जैसे बाढ़ सी आ गयी है. लेकिन गूगल भी इसके लिए कदम उठा रहा है. बीते दिन गूगल ने प्ले स्टोर से करीब 85 फर्जी एप्स को हटा दिया है. गूगल के अनुसार ये एप्स फोन से डाटा चोरी करके यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहे थे. इन एप्स में एडवेयर मौजूद था।
ट्रेंड माइक्रो के मुताबिक इन 85 एप्स में AndroidOS_Hidenad.HRXH. था। ये एप्स एंड्रॉयड यूजर्स को फालतू के विज्ञापन दिखा रहे थे। खास बात यह थी कि ये एप्स जो विज्ञापन दिखा हे थे उन्हें बंद करना काफी मुश्किल था। जांच में पता चला कि इनके द्वारा दिखाए जाने वाले विज्ञापन एक तय समय के बाद ही स्क्रीन से हटते थे।
ट्रेंड माइक्रो की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे एप्स में अधिकतर एप्स फोटोग्राफी और गेमिंग वाले थे जिनमें 80 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया था। गूगल ने प्ले-स्टोर से जिन एप्स को डिलीट किया है उनमें सुपर सेल्फी, Cos कैमरा, पॉप कैरा और One Stroke Line Puzzle जैसे लोकप्रिय एप्स शामिल हैं।
IBPS जॉब 2019 : निकली हैं बंपर भर्तियां, जानिए कैसे करें अप्लाई
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब गूगल ने प्ले-स्टोर से ऐसे एप्स डिलीट किए हैं। इससे पहले इसी साल जुलाई में गूगल ने 7 एप्स डिलीट किए थे जिनपर यूजर्स की जासूसी करने का संदेह था। इन एप्स को 130,000 बार डाउनलोड्स किया गया था। यदि आपके फोन में भी ये एप्स हैं तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें।
जुलाई में इन 7 एप्स को डिलीट किया था
Track Employees Check Work Phone Online Spy Free,
Spy Kids Tracker,
Phone Cell Tracker,
Mobile Tracking,
SMS Tracker,
Employee Work Spy,
Spy tracker