Google Play Store पर 20 घातक गेमिंग ऐप्स की हुई पुष्टि, जानने के लिए देखें पूरी लिस्ट

Google Play Store पर कुल 20 खतरनाक गेमिंग ऐप्स मौजूद हैं जिसको लेकर Avast नामक साइबर सिक्योरिटी फर्म ने चेतावनी दी है। अवास्ट के मुताबिक ये ऐप सुरक्षा के नजरिये से काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं और इस फर्म ने इसकी भी जानकारी दी है कि इन 20 ऐप्स में से 19 गेमिंग ऐप्स को लोग अभी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ट्रोजन फैमली से हैं इन ऐप्स के तालुकात:

बतादें कि इन 20 घातक ऐप्स को Avast ने बीते दिनों रिपोर्ट कर दिया था। ये ऐप्स ट्रोजन फैमली का हिस्सा हैं। जानकारी के मुताबिक इन ऐप्स के माध्यम से ऐड्स को दिखाने का काम किया जाता है जो कि यह ऐड्स कई मामलों में उपभोक्ता के लिए खतारनाक हो सकते हैं। यदि हम एक अध्यन के बारे में बात करें तो इन ऐप्स को लगभग 8.1 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। चौकाने वाली बात तो यह है कि गूगल की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक सूचना नही दी गई है।

20 खतरनाक ऐप्स की सूची:

Helicopter Attack – New
Crush Car
Assassin Legend – 2020
Shoot Them
Helicopter Shoot
Plant Monster
Flying Skateboard
Iron It
Props Rescue
Desert Against
Rotate Shape
Sway Man
Find Hidden
Cream Trip – New
Jump Jump
Find The Differences – Puzzle Game
Rugby Pass
Shooting Run
Find 5 Differences – 2020
Rolling Scroll

LIVE TV