GoodBye 2021: इस साल इन बॉलिवुड सेलेब्स ने रचाई शादी
साल 2021 अपने आख़िरी महिने में पहुँच चुका है और इस साल के ख़त्म होने में महज़ चंद दिन बचे में। यह साल कई मायनें में ख़ास रहा। किसान आंदोलन के ख़त्म होने से ले कर कैटरीना और विक्की का शादी तक, बहुत कुछ घटिल हुआ इस साल में। कैटरीना और विक्की के साथ और भी कई बॉलिवुड सेलेब्स इस साल शादी के बंधन में बंध गए। आइये जानते है किन बॉलिवुड सेलेब्स ने इस साल शादी रचाई।
कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल–
9 दिसंबर को कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल ने बेहद सीक्रेट तरीक़े से शादी कर ली। कैटरीना और विक्की के फ़ैंस को इस शादी का लंबे समय से इंतज़ार था।
राजकुमार राव और पत्रलेखा–
लंबे समय से एक दूसरे को डेट करने के बाद राजकुमार राव और पत्रलेखा ने नवंबर शादी रचाई। दोनों ने ‘सिटीलाइट्स’ फ़िल्म में एक साथ काम किया था और तब से ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे।
यामी गौतम और आदित्य धर–
एक्ट्रेस यामी गौतम और फ़िल्म डायरेक्टर आदित्य धर ने जून में शादी कर ली। ‘उरी’ फ़िल्म में दोनों ने साथ में काम किया था। दोनों ने हिमाचल में यामी के फ़ार्महाउस पर बेहद सिंपल तरीक़े से शादी रचाई।
दिया मिर्ज़ा और वैभव रेखी–
पहले पति से तलाक़ लेने के बाद दिया मिर्ज़ा ने फ़रवरी में बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी रचाई। दोनों ने मुंबई में शादी की और इनकी शादी एक महिला पंडित ने कराई थी।
वरुण धवन और नताशा दलाल–
वरुण और नताशा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक वरुण के बॉलिवुड में क़दम रखने के पहले से ही दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दोनों की शादी 2019 में ही होने जा रही थी, लेकिन कोरोना की वजह से यह शादी पोस्टपोन हो गई। इसके बाद वरुण और नताशा ने जनवरी में शादी रचाई।
एवलिन शर्मा और तुषान भिंडी–
एवलिन शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के डेंटल सर्जन तुषान भिंडी से मई महीने में शादी कर ली। एवलिन और तुषान ने ब्रिसबेन शहर में शादी की।
अंगिरा धर और आनंद तिवारी-
अंगिरा और आनंद ने बेहद गुपचुप तरीक़े से शादी रचाई थी और शादी करने के बाद इंस्टाग्राम पर फ़ोटो डाल कर अपने शादी की जानकारी दी थी। अंगिरा धर ने फ़िल्म डायरेक्टर आनंद तिवारी से अप्रैल में अपने परिवार और क़रीबी दोस्तों की उपस्थिति में शादी की।
यह भी पढ़ें – GoodBye 2021: बॉलीवुड के लिए विवादों से भरा था यह साल