पढ़ाकू छात्रों के लिए खुशख़बरी, अब ले सकेंगे दो फुल टाइम डिग्री एक साथ
दिलीप कुमार
देश में ऐसे बहुत से प्रतिभासंपन्न छात्र हैं, जो एक साथ दो-दो डिग्रीयां लेने के लिए सक्षम हैं, लेकिन अबतक इस तरह के व्यवस्था को लेकर कोई विकल्प नहीं था। मसलन देश भर के छात्र एक समय में एक ही डिग्री हासिल करते थे।
उन सभी धाकड़ छात्रों के लिए खुशखबरी जो दो दो विषयों में रूचि रखते हैं, अब वो एक ही समयावधि में मनचाहा विषय से डिग्रियां हासिल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने छात्रों को फिजिकल मोड में एक साथ दो फुल-टाइम डिग्री प्रोग्राम करने की अनुमति दे दी है। यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अब हर छात्र एक ही विश्वविद्यालय या अन्य विश्वविद्यालयों से एक साथ दो डिग्री कार्यक्रम कर सकते हैं।
जगदीश कुमार ने स्पष्टतौर पर कहा है कि किसी भी विश्वविद्यालय के लिए इन दिशा-निर्देशों को अपनाना अनिवार्य नहीं है, लेकिन वे उम्मीद कर रहे हैं कि अधिक से अधिक संस्थान छात्रों को एक साथ दो डिग्री करने की अनुमति देंगे।
उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देश सभी विश्वविद्यालय व वैधानिक निकायों को भेजे जाने के बाद वे इसे अनुकूल तरीके से अपनाने के लिए स्वतंत्र होंगे।
ऑनलाइन मोड में असीमित सीटें होगी, और विश्वविद्यालय पर इसका कोई दबाव नहीं होगा। इसके साथ ही ऑनलाइन मोड के लिए किसी भी तरह का प्रवेश परीक्षा नहीं कराया जाएगा।
आयोग के चेयरमैन ने ऑनलाइन मोड के महत्ता के बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों में फिजिकल मोड में पढ़ाई होने के कारण देश भर के छात्रों में से केवल हम 4 से 5 फिसदी छात्रों को पढ़ाई करने के लिए प्रवेश दे पाते थे। उन्होंने कहा कि बदलते इस परिवेश में हम ऑनलाइन मोड से विश्वविद्यालयों को और भी अधिक अधिकार प्राप्त हो सकेंगे।