Diwali: आज धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले जान लें कैसे करना है शुद्धता की पहचान
आज पूरे देश में धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार है बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर सोने, चांदी, झाड़ू, किचन के बर्तन आदि जैसे समानों की खरीदारी की जाएगी। आज ज्वेलरर्स की दुकानों में सबसे अधिक भीड़ देखी जाएगी, क्योंकि आज के दिन सोने की सबसे ज्यादा खरीद होती है। इसे निवेश और लक्ष्मी के आगमन से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन ये जानकारी होना ज़रूरी है कि प्योर सोना (Pure Gold) और नॉर्मल सोने के बीच क्या फर्क होता है।
- अगर आप ज्वेलरी (Jewellery) खरीदने की सोच रहें हैं तो इस बात का ध्यान रखिए कि कोई भी ज्वेलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। बाजार में बिकने वाली अधिकतर ज्वेलरी 22 कैरेट और 18 कैरेट की बनी होती है। इसलिए सही रेट पर ज्वेलरी खरीद के लिए ये ज़रूरी है कि आपको सर्राफा बाजार में सोने का भाव पता होना चाहिए है।
- सोना या सोने कि ज्वेलरी खरीदते समय हॉलमार्क पर विशेष ध्यान दें। हॉलमार्क सोना आपको ये सुनिश्चित करता है कि सोना कितने कैरेट का है। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार देश के सभी ज्वेलर्स को सोने की ज्वेलरी बेचने के लिए बीआईएस स्टैंडर्ड के मानकों को पूरा करना आवश्यक है। ये मानक 14 कैरेट, 18 कैरेट और 22 कैरेट शुद्धता के साथ होंगे।
- गौरतलब है कि हर कैरेट के सोने के लिए हॉलमार्क नंबर लिखे जाते हैं, इसलिए ये बेहद ज़रूरी है कि ज्वैलरी खरीदने से पहले एक बार हॉलमार्क नंबर ज़रूर जांच लें। 22 कैरेट के सोने की खरीदने वाले ये देख लें कि 916 नंबर का इस्तेमाल किया गया हो। वहीं, 18 कैरेट के लिए 750 नंबर और 14 कैरेट के लिए 585 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है।
- अगर आप ये पता लगाना चाहते हैं कि ज्वेलरी में कितना प्रतिशत सोना है तो इसके लिए भी आपको हॉलमार्क में दिए गए नंबर पर नज़र डालनी पड़ेगी। अगर ज्वेलरी पर 375 नंबर छपा है तो उस ज्वेलरी में 37.5 प्रतिशत शुद्धता है। इसी प्रकार से 585 नंबर वाली ज्वेलरी में 58.5 प्रतिशत शुद्धता पाई जाती है। वहीं अगर आप 75 प्रतिशत शुद्धता वाली ज्वेलरी खरीदने में इच्छुक हैं, तो 750 नंबर ज्वेलरी ही खरीदें। वहीं 916 लिखे होने पर ज्वेलरी में 91.6 प्रतिशत सोना होता है। बाकी के बचे प्रतिशत ज्वेलरी बनाने के दौरान अन्य धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है।