‘क्लैश ऑफ टाईटंस’ की वजह से धरती पर आया सोना!

सोनानई दिल्ली। जिस सोने को हम बड़े शान से अपने शरीर में धारण करते है उसके पीछे का इतिहास क्या आप जानते हैं? मतलब की सोना कहां से और कैसे धरती पर आया? दरअसल इस सवाल के जवाब को ढूंढने के लिए वैज्ञानिकों ने कई अध्ययन किया जिसको लेकर कई तरह की सोच मौजूद हैं।

लेकिन हाल ही में हुए एक अध्ययन में पाया गया है कि पृथ्वी के शुरुआती निर्माण के वक्त उससे एक छोटे गोल आकार का भूमंडलीय पिंड टकराया, जिसकी वजह से धरती पर सोना और प्लैटिनम जैसे धातु उपलब्ध हुए।

वायग्रा के धुंए में मदहोश पूरा शहर, घर छोड़ यहां बसने को तैयार लोग

शोधकर्ताओं का मानना है कि भूमंडलीय पिंड से टकराने के बाद पृथ्वी पर आने वाले धातुओं की मात्रा पहले के अनुमानों से ज्यादा है और इसके प्रभावों ने पृथ्वी को गहराई से बदल दिया।

यह अध्ययन साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड के शौधकर्ताओं ने किया है। उनका कहना है कि चांद के निर्माण के बाद, पृथ्वी ने अपनी रचना के शुरुआती समय में लंबे समय तक पिंडों से टकराव के बाद धमाके झेले हैं।

चुकाइए सिर्फ 499 रुपये, बिन नहाए गुजारिए पूरी सर्दियां

यह धमाके 3.8 अरब साल पहले बंद हुए थे। इस समय को ‘लेट अक्रीशन’ कहा गया है। इस दौरान चंद्रमा के आकार वाले बड़े भूमंडलीय पिंडों से टकराव की वजह से व्यापक रूप में धातु और चट्टान बनाने वाले खनिज धरती की सतह और आंतरिक भाग में पहुंचे। ऐसा माना जाता है कि धरती के मौजूदा भार का 0.5 प्रतिशत हिस्सा इन टकरावों की वजह से धरती पहुंची चीजों की वजह से है।

LIVE TV