लखनऊ के अनप्लग्ड कैफे के बाहर लड़की ने लड़के को पीटा, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

लखनऊ में अनप्लग्ड कैफे के बाहर हंगामे का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और युवती को आपस में मारपीट करते देखा जा सकता है। लड़की को आगे उस आदमी की जमकर पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। वही बचाने आए एक लड़के को भी दोनों लड़कियों ने जमकर पीट दिया। लड़कियों की फाइटिंग के आगे बाउंसर भी बेबस दिख रहे हैं। वही इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि, एक्स गर्लफ्रेंड के चक्कर में लड़के की पिटाई हुई है।

क्या बोले पुलिस?
पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का खुद संज्ञान लिया है, विभूतिखंड थाना प्रभारी ने बताया कि यह वीडियो देर रात का है। कैफे में हंगामे और बीच मारपीट की सूचना किसी ने नहीं दी थी। फिलहाल पुलिस कैफे पर पहुंची तो लोगों ने इस घटना पर चुप्पी साध ली है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है लेकिन वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जल्द कार्रवाई की जाएगी और धारा-144 के उल्लंघन के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। रेस्टोरेंट संचालक से भी पूछताछ होगी।

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में कई बार विवाद हो चुके हैं, पहले भी कई बार नशे के हालत में धूत कई युवक-युवतियों की ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं। इसके लिए यहां पुलिस चौकी भी बनाई गई है, लेकिन इसके बाद भी ऐसी घटनाएं लगातार जारी हैं।

LIVE TV