6000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन 7 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहा

फ्लिपकार्ट की स्मार्टफोन ईयर एंड सेल का आज (31 दिसंबर) आखिरी दिन है। इस सेल में ग्राहकों को फोन पर एक से बढ़कर एक डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई, बेस्ट डील एक्सचेंज और फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड दिया जा रहा है। बजट फोन के डिस्काउंट की बात करें तो जियोनी मैक्स प्रो को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि इसके 3 जीबी रैम की कीमत है। इस फोन की सबसे खास बात इसकी दमदार 6000mAh बैटरी, Android 10 और इसका HD+ डिस्प्ले है।

जानें फोन के पूरी फीचर

  • जियोनी मैक्स प्रो स्मार्टफोन में 6.52 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है।
  • साथ ही इसमें स्प्रेडट्रम 9863A प्रोसेसर।
  • 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है।
  • माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कंपनी ने इस फोन को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में पेश किया है।

एचडीआर मोड मिलेगा…

कैमरे के तौर पर Gionee Max Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल का बोकेह लेंस है। वहीं, फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे में स्लो-मो, एचडीआर मोड और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पावर के लिए Gionee Max Pro में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसका मतलब है कि इस फोन से अन्य डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है।

LIVE TV