हिंदु धर्म में चिता जलाने पर भी लग सकती है रोक : राज्यपाल

राज्यपालअगरतला। दिल्ली और एनसीआर में दिवाली पर लगी रोक के बाद त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने विवादित बयान दिया है।

पटाखों पर लगे बैन से गुस्साए राय ने ट्वीट किया है कि कभी दही हांडी,आज पटाखा,कल हो सकता है कि प्रदूषण का हवाला देकर मोमबत्ती और अवॉर्ड वापसी गैंग हिंदुओं की चिता जलाने पर भी याचिका डाल दे।

बता दें कि पिछली दिवाली पटखों से तीन गुना ज्यादा प्रदुषण बढ़ गया था जिसके बाद पटाखों को सेकर बहस छिड़ गई।

मोदी सरकार का नारा अब बेटी नहीं, बेटा बचाओ : राहुल

वहीं पटाखों के उपयोग को लेकर छिड़ी बहस के बीच मध्यप्रदेश प्रदुषण नियंत्रण मंडल द्वारा पिछले साल दर्ज हवा की मॉनिटरिंग रिपोर्ट एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के रिहायशी इलाकों में पटाखे बेचने पर रोक लगा दी है। साथ ही प्रशासन को आदेश दिया है कि वो प्रतिबंधित इलाकों में पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे।

मुंबई के निवासी सर्वाधिक तनावग्रस्त : अध्ययन

राज्यपाल ने साफ किया कि वो एक हिन्दू होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नाखुश हैं, क्योंकि ये समुदाय को उसके उत्सव से जुड़े एक अहम पहलू से वंचित करता है। दिल्ली की आबोहवा की चिंता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो राजधानी की स्थिति से अवगत हैं। साथ ही तर्क दिया कि दिवाली साल में केवल एक बार ही आती है।

LIVE TV