ग़ाज़ीपुर: ट्रेन की चपेट में आने से चचेरी बहनो की मौत

करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के सामने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से बृहस्पतिवार की शाम दो चचेरी बहनों की कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिशुनपुरा गांव निवासी रोली यादव अपनी सगी बहन कंचन यादव चचेरी बहन वंदना यादव के साथ शाम पांच करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचाने गई थी। इसके बाद रोली और वंदना दोनों ट्रैक पकड़कर घर वापस लौट रही थी, जहाँ स्थानीय बाजार के पास सामने से आ रही डीएमयू ट्रेन को देखकर दोनों चचेरी बहन दूसरे ट्रैक पर चली गईं, जहां पीछे से आ रही गोंदिया एक्सप्रेस को दोनों नहीं देख सकी और ट्रैन की चपेट में आ गई।

हादसे में वंदना और रोली की कटकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी रोते- बिलखते थाने पहुंच गए और शव को देख दहाड़े मारकर रोने लगे।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि रोली यादव अपनी सगी बहन कंचन यादव को सुसराल बलिया जनपद के फेफना जाने के लिए करीमुद्दीनपुर स्टेशन पर छोड़ने चचेरी बहन वंदना के साथ गई थी। इस संबंध में करीमुद्दीपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि दोनों किशोरियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LIVE TV