सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का बड़ा बयान: ‘अग्निवीर योजना युवाओं के साथ अन्याय, सपा सरकार बनते ही होगी बंद’

आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद धर्मेंद्र यादव ने गाजीपुर दौरे के दौरान अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं के साथ अन्याय है और इसे तत्काल बंद कर पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल करना चाहिए।

यादव ने दावा किया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में स्पष्ट किया है कि अगर सपा की सरकार सत्ता में आती है, तो अग्निवीर योजना को तुरंत समाप्त कर दिया जाएगा।

उन्होंने गाजीपुर को वीरों की भूमि बताते हुए वीर अब्दुल हमीद जैसे शूरवीरों का जिक्र किया और कहा कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना उनकी प्राथमिकता है।

LIVE TV