
गाजियाबाद में पुलिस टीम ने 24 साल से फरार चल रहे 25000 -25000 के दो इनामिया शातिर लुटेरे अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना साहिबाबाद पुलिस टीम ने फरार दोनों अभियुक्तगणों को अवैध शस्त्रों के साथ चेकिंग के दौरान करनगेट के पास से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह दोनों ही अभियुक्त वादी की पत्नी का मुंह दबा कर गले पर चाकू रखकर डरा धमका कर घर से वीसीआर आदि अन्य सामान लूट कर ले गए थे। जिसके बाद अभियुक्तगण उक्त प्रकरण में सन 1996 से फरार होकर पुलिस के रडार पर थे।

24 वर्षों से फरार दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा 29 फरवरी 2020 को टीमें गठित कर गिरफ्तारी के कड़े निर्देश जारी किए गए थे। इसी के साथ अभियुक्तगण की गिरफ्तारी पर एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा 25000 का इनाम भी घोषित किया था। जिस के क्रम में उक्त गठित टीमों द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी एवं कई दिनों की अथक मेहनत, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस आदि के आधार पर 24 साल से फरार उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का नाम असगर पुत्र रुकमुद्दीन निवासी मोहल्ला तकिया पसोंडा थाना टीला मोड, गाजियाबाद व इस्लाम इस्लाम पुत्र हाफिज निवासी ग्राम असारा थाना रमाला जनपद बागपत है। दोनों ही अभियुक्तों के खिलाफ थाना हाजा के मु0 अ0 सं0 449/1992 धारा 394/ 412/ 307 भादवि के मुकदमा पंजीकृत है। इसके पास से पुलिस को एक अदद तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस एवं एक अदद तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इस अभूतपूर्व कार्यवाही पर वरिष्ठ अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने कहा कि थाना व क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद -आईपीएस केशव -की मेहनती पलिस पार्टी ईनाम की हकदार है।