जीईएस 2017: सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- ‘महिला सशक्तिकरण से ही संभव होगा देश का विकास’
हैदराबाद। ग्लोबल उद्यमिता शिखर सम्मेलन 2017 के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी और सलाहकार इवकांका ट्रम्प पहुँच चुके है। इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी शिरकत कर रही है।
शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में भारत और अमेरिका के रिश्ते और भी बेहतर और मजबूत होंगे। साथ ही वैश्विक शांति एवं समृद्धि में योगदान होगा।
I am 'chinamma' of Telangana, that's why I can say that it is a perfect mix of traditionalism and modernisation: External Affairs Minister Sushma Swaraj at #GlobalEntrepreneurshipSummit pic.twitter.com/DekwEdzCXg
— ANI (@ANI) November 28, 2017
पीएम मोदी ने सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा कि हमने आधार बनाया है, जो दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल डाटाबेस है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा जो भी समय से आगे का सोचेंगे उन्हें दुनिया पागल ही समझेगी। पीएम मोदी ने कहा कि हमने कई बेकार कानून हटाकर भारत में कारोबार करना आसाना बनाया। उन्होंने कहा कि अटल इनोवेशन मिशन भी हमने लॉन्च किया। जिससे डिजिटल ट्रांसजेक्शन को बढ़ावा दिया जा सके।
To my entrepreneur friends across the world, I would like to say come make in India, invest in India, for India and for the world.: PM Narendra Modi at #GlobalEntrepreneurshipSummit pic.twitter.com/wSrjaz6RWe
— ANI (@ANI) November 28, 2017
समारोह में इवांका ने अपना भाषण करते हुए कहा कि हैदराबाद इनोवेशन हब के रूप में पूरी दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है, उन्होंने भव्य स्वागत करने के लिए सभी का धन्यवाद किया।
The people of India, I want to congratulate you as you celebrate the 70th anniversary of Independence: Ivanka Trump at #GlobalEntrepreneurshipSummit pic.twitter.com/uwcNsXqHLC
— ANI (@ANI) November 28, 2017
#WATCH Live: PM Narendra Modi & Ivanka Trump at #GlobalEntrepreneurshipSummit in Hyderabad #GES2017 https://t.co/To1xXxlYS2
— ANI (@ANI) November 28, 2017
इवांका ने पीएम का जिक्र करते हुए कहा कि चाय बेचने से लेकर पीएम बनने का सफर अविश्वसनीय है। इवांका ने मोदी सरकार के विकास कार्यो की तारीफ की। इवांका ने भारत के चंद्रयान और मंगल मिशन का भी जिक्र किया और कहा कि इन क्षेत्रों में भारत की उपलब्धि काबिले तारीफ है।
कार्यक्रम में पहुंची इवांका का पीएम मोदी ने स्वागत किया। दोनों के बीच बैठक हुई। मोदी ने इस बैठक में इवांका और अमेरिका के प्रतिनिधियों को भारत द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
Hyderabad: EAM Sushma Swaraj met Ivanka Trump, Advisor to the US President and Leader of the US delegation at #GlobalEntrepreneurshipSummit; MEA says they had a productive discussion on women entrepreneurship and empowerment. pic.twitter.com/dVkpZflWmH
— ANI (@ANI) November 28, 2017