गैंगरेप आरोपियों की सीएम से गुहार, हमको न्याय दिला दीजिए

रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी

एटा। जनपद एटा में पंद्रह दिन पूर्व करवाचौथ के दिन हुए गैंग रेप के मामले में नया मोड़ आ गया है। गैंग रेप के आरोपियों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी है। महिला के साथ झूठे गैंग रेप के आरोप फसाये गए युवको ने एसएसपी से मिलकर मुख्यमंत्री से गुहार लगायी।

आरोपी

उन्होंने कहा है कि हमें पुरानी रंजिश के तहत झूठे गैंग रेप के आरोप में फसाया गया है। मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए आरोपियों ने कहा है कि यदि हमें न्याय नहीं मिल तो हम आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे।

बताया जाता है कि करीब पंद्रह दिन पूर्व करवाचौथ के दिन एक अधेड़ महिला ने गाँव के ही तीन लोगों पर जबरन पकड़ कर गैंग रेप का आरोप लगाया था। जिसकी तहरीर पर पुलिस ने आनन् फानन में तीनो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच तथ्यों के आधार पर कार्यबाही की बात कही है।

एसएसपी के कार्यालय के बाहर खड़े युवक और उसके परिजन कोई और नहीं बल्कि करवाचौथ के दिन महिला के साथ राजा का रामपुर में हुए कथित गैंग रेप के आरोपी है।

दरअसल हम आप को बतादे कि करीब पंद्रह दिन पूर्व करवाचौथ के दिन एक अधेड़ महिला ने गाँव के ही तीन लोगों पर जबरन पकड़ कर गैंग रेप करने का आरोप लगाया था। जिसकी तहरीर पर पुलिस ने आनन फानन में तीनो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

पीड़ितों की माने तो ये गैंग रेप नहीं बल्कि पुरानी रंजिश के तहत फसाया गया था। बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व गैंग रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पति से गाँव के ही लोगों से मारपीट हो गयी थी। जिसमे रेप के झूठे आरोपी की माँ दूसरे पक्ष के साथ थाने चली गयी थी।

एक ऐसा सरकारी स्कूल जो देता है प्राइवेट कॉलेजों को टक्कर

बस इसी बात से नाराज महिला ने उसके लडको को फ़साने की साजिश रच डाली और करवाचौथ के ही दिन अपने साथ गैंग  घटना बताकर थाना राजा का रामपुर में मामला दर्ज करा दिया था। जिसकी अभी जांच चल रही है। फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच तथ्यों के आधार पर कार्यबाही की बात कही है।

LIVE TV