डाकघर में मिलेगा गोमुख से निकला गंगाजल

गंगाजलहल्द्वानी। हिन्दू संस्कृति में गंगा को पवित्र गोमुख जल माना गया है। आज भी हरिद्वार के गंगाजल को लेने के लिए देश दुनिया से श्रद्धालु पहुँचते है। मगर अब बिना गंगोत्री जाए मूलस्रोत स्थलों का पवित्रजल आपको मिल सकता है। यह पवित्रजल हल्द्वानी के प्रधान डाकघर में मौजूद है। जिसे लेने के लिए हल्द्वानी प्रधान डाकघर तक जाना होगा जहां से आप इसे प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय संस्कृति में गंगाजल का विशेष महत्व है।

दरअसल डाकघर में अभी तक ऋषिकेश से गंगाजल मंगाया जाता था। मगर लोगों द्वारा अक्सर गंगोत्री (गोमुख) का गंगाजल मुहैया करवाने की मांग की जाती थी। इसलिए पहली बार गंगोत्री से डाकघर में गंगाजल मंगवाया गया है। गुरुवार को इसका पहला स्टॉक डाकघर पहुंचा। जल्द पांच सौ एमएल मात्र वाली बोतल भी मंगवाई जाएगी।

आस्था और निशचित धारणा से सीधा जुड़ा पवित्र जल पूजा से लेकर घर की शुद्धि के कामों में इसका उपयोग होता है। प्रधान डाकघर के मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव जितेंद्र मर्तोलिया ने बताया कि लोगों में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड थी और गोमुख से गंगाजल मंगवाने की मांग करते थे। ऐसे में गंगोत्री से छह सौ बोतल गंगाजल डाकघर में मंगवाया गया है। मर्तोलिया के मुताबिक कि हर बोतल में दो सौ एमएल जल है। एक बोतल का दाम 38 रुपये है। जबकि इससे ऋषिकेश वाला गंगाजल 28 रुपये में लोगों को मुहैया करवाया जाता था।

संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की निंदा की

सचिव ने स्वच्छता अभियान को दी हवा, दून को कूड़ा मुक्त करने के दिए निर्देश

LIVE TV