नाबालिग छात्रा से दबंगों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट- लोकेश त्रिपाठी

अमेठी। योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर भले ही गम्भीर हो। लेकिन अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कम होने का नाम नही ले रहा है।

गैंगरेप

अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में 15 वर्षीय दलित इंटरमीडियट की छात्रा को गांव के ही दो दबंग युवकों ने हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया तथा छात्रा को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा दिया है।

बता दें कि अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत एक गांव में बीती रात इंटर में पढ़ने वाली छात्रा घर के बाहर शौच के लिए गई थी। छात्रा को जब घर पहुंचने में देर हुई, तो परिजन उसे खोजने के लिए निकले तो रास्ते में छात्रा परिजनों को मिली।

यह भी पढ़ें:- पॉलिथीन खाकर मर रहीं गायों पर आखिर कब चेतेगा प्रशासन, केवल कागजों में हुई है पॉलिथीन बैन

उसने परिजनों को आप बीती बताई। परिजन पीड़ित छात्रा को तत्काल मुसाफिरखाना कोतवाली लेकर पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही पुलिस ने छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

यह भी पढ़ें:- राष्ट्रगान के दौरान फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, रिवाल्वर से फायर करते नजर आये डॉक्टर

जहां पर डाक्टरों द्वारा मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV