राष्ट्रगान के दौरान फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, रिवाल्वर से फायर करते नजर आये डॉक्टर

रिपोर्ट महेंद्र सिंह

बिजनौर| थाना कोतवाली देहात के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रगान के दौरान रिवाल्वर से फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हुआ है।इस वीडियो में एक युवक कल 15 अगस्त के राष्ट्रगान के दौरान एक रिवाल्वर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में फायर करते नज़र आ रहा है।इस फायर को लेकर अभी युवक की पहचान तो नही हो पाई है।लेकिन इस वायरल वीडियो को लेकर एसपी ने जांच कर कार्यवाही के आदेश दिया है।

राष्ट्रगान के दौरान फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, रिवाल्वर से फायर करते नजर आये डॉक्टर

इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कोतवाली देहात के स्वास्थ्य केंद्र में तैनात प्रभारी डॉक्टर प्रमोद कुमार को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है,उनके गुर्गे ने खुले आम अस्पताल के प्रांगण में फायर कर दिया। और उसकी ये करतूत कैमरे में कैद हो गई है।इस वायरल वीडियो को लेकर किरतपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम चलाने वाले डॉक्टर अजीत ने बताया कि 15 अगस्त के अवसर पर वो ध्वजारोहण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात में मौजूद थे।

ध्वजारोहण के समय वो अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे।तभी अचानक से फायरिंग होने पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।हाथों में रिवाल्वर लेकर फायरिंग करने वाले शख्स को तो नही जानते।लेकिन डॉक्टर ने बताया कि ये लाइसेंसी रिवाल्वर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर प्रमोद कुमार का है।

यह भी पढ़ें: प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते मौलाना, मदरसे में नहीं होने दिया राष्ट्रगान

इस वायरल वीडियो को लेकर बिजनौर एसपी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में ध्वजारोहण के दौरान एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है।इस वीडियो को लेकर मैंने थाने के इंस्पेक्टर से वीडियो के आधार पर फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिया है।साथ ही इस रिवाल्वर के लाइसेंसी व्यक्ति का नाम भी पता करके लाइसेंस रद्द कर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गए है।

LIVE TV