
नई दिल्ली। सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलक्सी नोट 8 ने यहां गुरुवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2017 में ‘गैजट ऑफ द ईयर’ अवार्ड जीता। गैलक्सी नोट 8 में ‘बिक्सबी’ डिजिटल असिस्टंट और ‘एस पेन’ का परिष्कृत रूप दिया गया है। यह फोन भारत में 12 सितंबर को 67,900 रुपये में लॉन्च हुआ था।
व्हाट्सएप लाया 3 धाकड़ फीचर्स, अब अनजान नंबर की भी दिखेगी कुंडली
सैमसंग इंडिया मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आसिम वारसी ने कहा, “गैलक्सी नोट 8 के साथ हमने भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की श्रेणी में अपने नेतृत्व को मजबूत किया है और यह पुरस्कार हमारी मेहनत को दर्शाता है।”
आसुस जेनफोन 4 सेल्फी प्रो का इंडिया में धमाका, शानदार कीमत के साथ हुआ लांच
नोट 8 स्मार्टफोन 6.3 इंच का है, इसमें छह जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी है, जोकि 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इस स्मार्टफोन में 12 एमपी के दो रियर कैमरा भी हैं।
चीन में व्हाट्सएप पर प्रतिबंध, सरकार को नहीं पसंद आ रहा इसका मजबूत एनक्रिप्शन



