व्हाट्सएप लाया 3 धाकड़ फीचर्स, अब अनजान नंबर की भी दिखेगी कुंडली

व्हाट्सएप फीचर्सनई दिल्ली। व्हाट्सएप अपने यूज़र्स को मजेदार एक्सपीरियंस देने के लिए हर बार अलग-अलग तरह के अपडेट लेकर आता रहता है। व्हाट्सएप अपने यूज़र्स को शानदार मैसेजिंग स्पीड के साथ जरूरी सामान भेजने की सुविधा भी देता है। लेकिन इस बार यूज़र्स की जरुरुतों को धयान में रखते हुए व्हाट्सएप तीन अनोखे फीचर्स एक साथ लाने जा रहा है।

चीन में व्हाट्सएप पर प्रतिबंध, सरकार को नहीं पसंद आ रहा इसका मजबूत एनक्रिप्शन

तो आइये व्हाट्सएप के इन तीन नए अपडेटस के बारे में जानते है।

बदल जाएगा स्टेटस अपडेट करने का तरीका

यूजर्स अभी तक व्हाट्सएप स्टेटस में फोटो और GIF डाल सकते हैं। लेकिन इस फीचर को और मजेदार बनाते हुए व्हाट्सएप ने कलरफुल स्टेटस डालने का आप्शन ऐड किया है। यूज़र्स को यह विकल्प स्टेटस में ही मिलेगा।

यूज़र्स की होगी बल्ले-बल्ले, फेसबुक देगा अपने एप में व्हाट्सएप की सुविधा

किसी दूसरे की DP कर पाएंगे Zoom

व्हाट्सएप यूज़र्स जल्द ही दूसरों की DP Zoom करके देख पाएंगे। हालांकि, अभी यह फीचर व्हाट्सएप के बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। लेकिन जल्दी ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

अब व्हाट्सएप से मम्मी-पापा तक नहीं पहुँचेगा “वो” वाला मैसेज

अनजान नंबर का दिखेगा नाम

कई बार यूज़र्स बिना सेव किए नंबर से मैसेज आने पर उसे पहचान नहीं पाते, ऐसे में व्हाट्सएप ने नया फीचर ऐड किया है, जिससे मैसेज करने वाले का प्रोफाइल खोलते ही उसका रजिस्टर किया हुआ नाम दिखाई देने लगेगा।

LIVE TV