शिक्षा विभाग की लापरवाही से अधर में लटका नौनिहालों का भविष्य

रिपोर्टर – विनीत त्यागी
रुड़की। शिक्षा विभाग शिक्षा को सुधारने के लाख दावे करता हो लेकिन स्कूलों की हकीकत कुछ और ही बयां करती है। आपको बता दें कि रुड़की ब्लॉक के बेलड़ी में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 528 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिन्हें पढ़ाने के लिए मात्र 7 शिक्षक ही उपलब्ध है ऐसे में छात्रों का भविष्य कैसे सुधर पायेगा।

शिक्षा विभाग

वहीं इस विद्यालय में भवन की कमी होने से छात्र खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। वही विभाग की लापरवाही के चलते पिछले एक साल से स्कूल परिसर में बन रहा एक कमरा का कार्य पूरा नहीं हो पाता है। वही स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है।

शिक्षा विभाग

कई बार विभाग को पत्र लिखने के बाद एक भी क़िस्त मिल पाई है जिससे भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। अब ऐसे में नौनिहालों का भविष्य कैसे सुधर पायेगा या नहीं यह तो शिक्षा विभाग के लिए सबसे बड़ा सवाल है।

यह भी पढ़ें: बस और ट्रक के बीच भयानक टक्कर, यात्रियों की हालत गंभीर

LIVE TV