बस और ट्रक के बीच भयानक टक्कर, यात्रियों की हालत गंभीर

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। गोरखपुर से लखनऊ आ रही हैदरगढ़ डिपो की  रोडवेज बस और ट्रक में विभूति खंड थाना क्षेत्र के कमता  के पास देर रात भीषण टक्कर हो गई। जिसमें बस में सवार 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें रोडवेज बस चालक  की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा रेफर कर दिया गया। वहीं ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।

accident

पूरा मामला विभूति खंड थाना क्षेत्र के फैजाबाद रोड स्थित कमता  के पास का है जहां गोरखपुर की ओर से लखनऊ को जा रही रोडवेज बस आगे चल रही ट्रक में जा घुसी। जिससे बस के परखचे उड़ गए। जैसे ही बस और ट्रक में टक्कर हुई अंदर बैठे यात्रियों में चीखपुकार मच गई। रोडवेज़ बस में चालक और कंडक्टर समेत 12 लोगों में से 8 लोग घायल हो गये। जिन्हे पुलिस की मदद से लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस चालक हादसे में गंभीर रूप घायल हो गया जिसे डॉक्टरों ने केजीएमयू के ट्रामा रेफर कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़े: ‘हिंदुस्तानी सीजन 2’ में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली राधिका का हो रहा जय-जयकारा

वहीं बस में सवार यात्रियों का कहना है की ट्रक चालक ने बस को ओवर टेक किया उसके बाद ट्रक को स्लो कर दिया जिससे बस पीछे से ट्रक में भिड़ गई। साथ ही बताया गोरखपुर से लखनऊ बस आरही थी जिसमें 10 यात्री ड्राइवर और कंडक्टर थें जिसमें ड्राइवर समेत 8 यात्री घायल हो गये।

LIVE TV