आईपीएल में सट्टेबाजी करते हुए चार लोग गिरफ्तार, लाखों रूपए और मोबाइल बरामद

रिपोर्ट- विकास

कानपुर। आईपीएल जैसे-जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है वैसे ही सट्टेबाजी का कारोबार भी बढ़ता जा रहा है। कानपुर में पुलिस ने चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को 15 लाख 65 रुपए और कई मोबाइल बरामद हुए हैं।गिरफ्तार लोगों के पास से बडी संख्या में सट्टे का हिसाब- किताब लिखी पर्चियां बरामद हुई हैं।

सट्टेबाज

यह लोग सट्टेबाज के एजेंट के तौर पर काम करते थे.सट्टेबाजी का यह गिरोह जयपुर से ऑपरेट होता है। पुलिस गिरफ्तार एजेंटों से पूछताछ के आधार पर सट्टेबाजी का रैकेट ध्वस्त करने में जुड़ गई है। कानपुर में बड़े पैमाने पर IPL मैचों में सट्टेबाजी की जा रही है। पहले भी कानपुर के तार सट्टेबाजी  से सीधे तौर पर जुड़ चुके हैं।

पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार शातिर सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। फजलगंज और नवाबगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को 15 लाख65 हजार रुपए, 7 मोबाइल कई लैपटॉप बरामद हुए हैं। पकड़े गए सट्टेबाजों का कहना है कि वह एजेंट के तौर पर काम करते हैं और पूरा गिरोह जयपुर से ऑपरेट होता है। जयपुर से ही हवाला के जरिए पैसा कानपुर आता और जाता है।

यह भी पढ़े: याचिका खारिज फिर भी कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, SC ने दिया खुशी मनाने का मौका

गौरतलब है कि इससे पहले भी कानपुर में हुए सट्टेबाजी के खुलासे के तार राजस्थान से जुड़े थे और पुलिस अंतर्राष्ट्रीय सट्टेबाज बंटी अजमेरी की तलाश कर रही थी। एक बार फिर कानपुर में सट्टेबाजी राजस्थान से संचालित होने की बात सामने आई है। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के सरगना तक पहुंचने की रणनीति बना रही है। गिरफ्तार सट्टेबाजों का कहना है कि वह कमीशन पर काम करते हैं और जीत हार की रकम में दो पर्सेंट का कमीशन मिलता है। शहर में कई और स्थानों पर भी सट्टेबाजी कराई जा रही है।

LIVE TV